जब कोई ज़लज़ला आता है
जब कोई जहाज़ डूबता है
तो औरतें को पहले बचाया जाता है
क्यूँ?
जब कहीं गोली चलती है
जब कहीं रेल उतरती है
तो औरतों की गिनती अलग से छपती है
क्यूँ?
"मरने वालों में छः औरतें भी शामिल"
क्या वो आठ मर्द इंसान नहीं थे?
या उनका मर जाना ही अच्छा था?
कहो!
ज़रूर उन्होंने गुनाह किये थे
तभी आठों की कीमत कुछ कम थी
वर्ना क्यूँ ये पक्षपात है?
कहो!
-अनिमेष अग्रवाल
(अपनी टिपण्णी अवश्य दें)
No comments:
Post a Comment